15 मई 2025 । उपाध्यक्षा जिला बाल कल्याण परिषद श्रीमति चारु मीणा ने किया आस्था कुंज बाल गृह में नृत्य व संगीत कक्षा का शुभारंभ।


देवकी न बन सके तो यशोदा बनिए 
 
उपायुक्त एवं अध्यक्ष जिला बाल कल्याण परिषद रेवाड़ी श्री अभिषेक मीणा के मार्गदर्शन में परिषद द्वारा संचालित विशित दत्तक ग्रहण अभिकरण, आस्था कुंज में श्रीमति चारु मीणा उपाध्यक्षा एवं चेयर पर्सन जिला बाल कल्याण परिषद रेवाड़ी ने बाल कल्याण समिति की उपस्थिती में एक बच्ची को गोद दिया। इसके साथ हे उन्होने बाल गृह के बच्चों के लिए नृत्य व संगीत की कक्षाओं का शुभारंभ किया। इसके उपरांत उन्होने बाल गृह के बच्चो से बातचीत की व उनको फल व मिठाई वितरित की। उन्होने बच्चा गोद लेने वाले अभिभावकों से बातचीत की व उनके इस सराहनीय कदम की प्रशंसा की। 

इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिला बाल कल्याण अधिकारी वीरेंद्र सिंह यादव ने बताया कि संस्था द्वारा CARA के माध्यम से बच्चा गोद देने की प्रक्रिया पूरी की जाती है। जिनमें एक बच्चा अमेरिका के दंपति को गोद दिया गया है। 

इस दौरान बाल कल्याण समिति की चेयर पर्सन श्रीमति कुसुमलता, जिला बाल संरक्षण अधिकारी श्रीमति दीपिका, डॉ॰ सुंदर पाल यादव SMO, श्रीमति पिंकी कार्यक्रम अधिकारी, श्रीमति मुग्धा यादव, श्री अजमेर गोदरा, श्री धरमवीर व आस्था कुंज के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।