+91-1274-299109 |rewari.balbhawan@gmail.com| Child Helpline : 1098 | haryanachildwelfare.com
A Branch of Haryana State Council for Child Welfare
अंतर्राष्ट्रीय मादक पदार्थ निषेध दिवस के अवसर पर निकाली साइकल पर जागरूकता रैली। उपमंडल अधिकारी रवीन्द्र यादव ने किया हरी झंडी दिखा शुभारंभ।
रेवाड़ी:- जिला बाल कल्याण परिषद, रेवाड़ी के माध्यम से नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र संचालित है । आज 26 जून को अंतर्राष्ट्रीय नशा मुक्ति एवं नशा विरोधी दिवस के अवसर पर नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र, रेवाड़ी द्वारा एक रैली काआयोजन किया गया । इस अवसर पर श्री रवीन्द्र यादव, उपमंडल अधिकारी, रेवाड़ीद्वारा रैली को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया | बच्चों नें नारे लगते हुये “स्मैक का धुआँ – मौत का कुआं”, “सिगरेट, तंबाकू और शराब इनसे हुये घर-परिवार खराब”, “नशे से दूर रहो” आदि नारे लगते हुये शहर के शिव चौक, गांधी चौक, महाराणा प्रताप चौक तथा गांधी चौक होते हुये जागरूकता रैली निकली गई ।रैली को रवाना करने से पूर्व उपमंडल अधिकारी द्वारा बाल भवन पार्क में पौधरोपण किया गया और बच्चों को संबोधित करते हुये कहा कि नशा नाश की जड़ है और अंतर्राष्ट्रीय मादक पदार्थ निषेध दिवस के अवसर पर यह भी कहा कि इस जागरूकता रैली के माध्यम से लोगों को यह संदेश दिया जाए कि नशे से दूर रहें ।
इस अवसर पर श्री वीरेंद्र सिंह यादव, जिला बाल कल्याण अधिकारी, रेवाड़ी ने जिला बाल कल्याण परिषद द्वारा संचालित अन्य सभी गतिविधियो की जानकारी दी |उन्होने बताया कि नशा मुक्ति केंद्र द्वारा पिछले वर्ष 206 केस पंजीकृत किए गए, 148 का इलाज किया गया, 120 को समूह में परामर्श दिया गया, 206 व्यक्तियों को व्यक्तिगत तौर पर नशे से मुक्त रहने का संदेश एवं परामर्श दिया गया तथा नशे से मुक्त रहने के लिए जिले के 109 परिवारों को नशे से दूर रहने के लिए संपर्क साधा गया । आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गत वर्षों में रेवाड़ी जिला पूरे हरियाणा प्रदेश में राज्य स्तर पर सर्वश्रेस्थ स्थान प्राप्त कर चुका है । इस अवसर पर श्री महेश यादव,PD, नशा मुक्ति केंद्र, संदीपा अरोडा, पूनम यादव, ललिता, दीपक, कुलदीप व बाल भवन का स्टाफ उपस्थित रहा ।