top of page

ऑनलाइन डांस क्लास 10 मई से होंगी शुरू - जिला बाल कल्याण अधिकारी। 

रेवाड़ी – प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी उपायुक्त श्री यशेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में जिला बाल कल्याण परिषद, रेवाड़ी बच्चो के लिए ऑन लाइन डांस कक्षाए आरंभ करने जा रही है । इस कोरोना संकर्मण के कारण गर्मियों का अवकाश हो चुका है ऐसे मे घर पर रह रहे बच्चो के लिए परिषद ऑनलाइन कक्षाओ के माध्यम से नृत्य की कक्षाए आरंभ करने जा रही है यह कक्षाए 10 मई, 2021 से आरंभ की जाएगी। परिषद द्वारा यह ऑन लाइन कक्षाये बिल्कुल निशुल्क होगी इसके लिए कोई पंजीकरण फीस व मासिक फीस वसूल नहीं की जाएगी। और इनमे दो आयु वर्ग बनाए गए है 05 से 08 वर्ष के आयु वर्ग की कक्षा प्रात: 11 बजे से 12 बजे तक ऑन लाइन होगी और 08 वर्ष से 12 वर्ष तक कि आयु वर्ग की साँय 04 बजे से 05 बजे तक ऑन लाइन नृत्य प्रशिक्षण दिया जाएगा। जो भी
प्रशिक्षु इन कक्षाओ के माध्यम से नृत्य का प्रशिक्षण प्राप्त करना चाहते है वो दिनांक 05 मई, 2021 तक अपना पंजीकरण करवा लेवे ।

पंजीकरण के लिए नाम , पिता का नाम, जन्म तिथि, मोबाइल नम्बर व घर का पता लिख कर बाल भवन की Email - rewari.balbhawan@gmail.com पर दिनांक 05 मई, 2021, साँय 5 बजे तक भेजकर अपना पंजीकरण करवा लेवे। पंजीकरण हुवे बच्चो को दिनांक 09 मई, 2021 को ऑनलाइन लिंक दिया जायेगा और 10 मई, 2021 से कक्षाए आरंभ कर दी जाएगी। उपरोक्त जानकारी देते हुवे श्री वीरेंद्र यादव, जिला बाल कल्याण अधिकारी ने बताया कि बच्चो को एक अच्छा मंच मिले इसके लिए परिषद लगातार प्रयास कर रही है । अबकी बार विशेष तौर पर गाँव के बच्चो को आगे लाने का प्रयास किया जायेगा।

bottom of page