top of page

ऑनलाइन ग्रीष्म कालीन शिविर 17 मई से होगा प्रारंभ - यशेंद्र सिंह ( उपायुक्त एवं अध्यक्ष जिला बाल कल्याण परिषद) । 

रेवाड़ी – श्री येशेंद्र सिंह उपायुक्त एवं अध्यक्ष, जिला बाल कल्याण परिषद के मार्गदर्शन मे जिला बाल कल्याण परिषद, रेवाड़ी द्वारा ऑन लाइन नृत्य प्रशिक्षण का कार्यक्रम संचालित है। श्री वीरेंद्र यादव जिला बाल कल्याण अधिकारी ने बताया कि कोविड – 19 के कारण और समय से पहले स्कूलो की छूटियों के कारण इस समय बच्चे मानसिक परिस्थितियो का सामना कर रहे है। घरो मे
रह रहे इन बच्चो कि मानसिक परिस्थितियो के समाधान के लिए हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद दिनांक 17 मई, 2021 से दिनांक 07 जून, 2021 के बीच “ऑन लाइन ग्रीष्म कालीन शिविर – 2021 के अंतर्गत विभिन प्रति योगिताओ का आयोजन करने जा रही है । सीधे घर से ही सभी बच्चे इन प्रति योगिताओ मे भाग ले सकते है। इन प्रति योगिताओ मे 3 वर्ष से 5 वर्ष तक 6 से 9
वर्ष, 10 वर्ष से 14 वर्ष और 15 वर्ष से 18 वर्ष तक के बच्चे भाग ले सकते है। और बैबी शो के लिए 6 महीने से 1वर्ष तक, 1 वर्ष से 2 वर्ष तक और 2 वर्ष से 3 वर्ष तक के बच्चे भाग ले सकते है। हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद द्वारा जारी पोर्टल लिंक summervacationcamp.in) रजिस्ट्रेशन करा सकते है पोर्टल लिंक (www.childwelfareharyana.com) पर उपलब्द होगा।

उन्होने आगे बताया कि दिनांक 17 मई, 2021 से दिनांक 23 मई, 2021 तक पेंटिंग, स्केचिंग, बेकार वस्तुओ से उपयोगी वस्तु बनाना, गायत्री मंत्र गायन, एकल देश भक्ति गीत, एकल लोक गीत, एकल लोक नृत्य, निबंध लेखन, सूर्य नमस्कार और ऐछिच्क गतिविधिया (एकल सितार, तबला वादन) आदि प्रतियोगिताए होगी जिसमे बच्चे अपनी कला का प्रदर्शन फोटो व वीडियो के माध्यम से कर सकेगा । दिनांक 24 मई से 30 मई, 2021 तक पोस्टर मैकिंग, नारा लेखन, कार्ड
मैकिंग, एकल प्रार्थना एवं भजन गायन, एकल फिल्मी गीत, एकल फिल्मी नृत्य ब्लागनिबंध/ लेखन  प्राणायाम, ऐछिच्क गतिविधिया (हारमोनियम, कीबोर्ड/ केशियो आदि तथा दिनांक 29 मई, 2021 को बैबी शो व दिनांक 31 मई से 6 जून, 2021 तक पेपर क्राफ्ट, कैलीग्राफी, भाषण प्रतियोगिता, राष्ट्रीय गाँन/ वन्दे मातरम/ शांति पाठ गायन, एकल कथ्थक नृत्य, देशभक्ति गीत, कोई भी आषन गतिविधि वीडियो, ऐछिच्क गतिविधि – बैंजो/ ढोलक आदि सभी प्रति योगिताओ का आयोजन किया जा रहा है प्रति भागी अपनी फोटो/ वीडियो भेज कर इन प्रति योगिताओ मे भाग ले सकता है। श्री प्रवीण अत्री, मानद महा सचिव, हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद, ने बताया कि पोर्टल के माध्यम से कोविड मे साकारात्मक विचारो कि जागरूकता के लिए कोविड वैक्सीन लगवाने कि
जागरूकता, कोरोना वारीयर्स का सम्मान बढ़ाने बारे, कोविड के दौरान आपसी मदद देने बारे जागरूकता आदि विषयो पर ये प्रति योगिताए करवाई जा रही है और इनमे फोटो व वीडियो केमाध्यम से भाग ले सकते है।

bottom of page